सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले 19 विद्यालय बिना मान्यता संचालित हो रहे हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने डायरेक्टर के आदेश पर खण्ड शिक्षाधिकारियों से कराई जांच तो बिना मान्यता के संचालित पाए गए 19 विद्यालयों का खुलासा हुआ है। इन स्कूलों के खिलाफ बेसिक शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई शुरु कर दी है। बीएसए ने इन विद्यालय के प्रबंधकों को नोटिस जारी किया है। बीएसए ने आदेश में कहा गया है कि जिले के 19 विद्यालयों के प्रबंधकों को नोटिस जारी की गई है। उन्हें मान्यता संबंधी अभिलेख तीन दिन के भीतर खण्ड शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि यदि विद्यालय को मान्यता प्राप्त है तो उसकी प्रमाणित छायाप्रति अनिवार्य रूप से जमा करनी होगी। उन्होंने क हाकि जिन स्कूलों...