सुल्तानपुर, जुलाई 7 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिना मान्यता के संचालित विद्यालयों के विरुद्ध शिकंजा कसता जा रहा है। जिला बेसिकि शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बिना मान्यता वाले विद्यालयों की जांच के लिए सभी खंडों के शिक्षाधिकारियों की टीम गठित की है। बीएसए ने जांच के दौरान बिना मान्यता के स्कूल चलते पाए जाने पर एक लाख रुपए जुर्माना जमा कराने के साथ विद्यालय को बंद कराने का आदेश दिया है। अगर जुर्माना नहीं जमा किया तो सीधे मुकदमा दर्ज कराने के लिए बीएसए ने सभी बीईओ को निर्देशित किया है। शिक्षा निदेशक बेसिक उत्तर प्रदेश के पत्र का हवाला देते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने सभी खण्ड शिक्षाधिकारियों को कि प्रदेश में 6 से 14 वय वर्ग के बच्चों की शिक्षा के लिए राज्य सरकार की ओर से परिषदीय प्राथमिक एव...