सुल्तानपुर, सितम्बर 11 -- चांदा, संवाददाता। चांदा कस्बे के प्रतापपुर कमैचा गांव के लोग काफी समय से बिजली कटौती संकट से जूझ रहे हैं। गुरुवार को लोगों का आक्रोश सड़क पर आ गया। गांव में लगे 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार फुंक जाने से बिजली आपूर्ति ठप हो जाती है। इससे नाराज ग्रामीण गुरुवार को बड़ी संख्या में विद्युत वितरण उपखंड चांदा पहुंचे और धरने पर बैठ गए। ग्रामीणों ने समस्या के समाधान के लिए 250 केवीए का ट्रांसफार्मर स्थापित करने की मांग की। बाद में काफी मान-मनौव्वल के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया। प्रतापपुर कमैचा गांव में लगा 100 केवीए का ट्रांसफार्मर ओवर लोड के कारण लगातार तीन बार जल चुका है। इस ट्रांसफार्मर से तीन गांवों की सप्लाई की जाती है। प्रतापपुर कमैचा के अलावा इस ट्रांसफार्मर से खरगीपुर व मानापुर गांव की सप्लाई जाती है। ...