सुल्तानपुर, जुलाई 10 -- कादीपुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश सरकार के एससीएस प्रथम एवं बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य प्रशांत सिंह अटल का बार एसोसिएशन कादीपुर के कार्यालय में स्वागत किया गया। बार अध्यक्ष दिनेश प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री अटल ने कहा कि विधि व्यवसाय में सफलता के लिए कोई शॉर्टकट नहीं है। अधिवक्ता को कानून की जानकारी के साथ साथ उसकी प्रस्तुति के तरीके भी सीखना पड़ता है। खास करके युवा अधिवक्ताओं को सीखने पर विशेष जोर देना चाहिए। इसके लिए योग्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सानिध्य जरूरी है। इस अवसर पर सचिव अखिलेश उपाध्याय, रन बहादुर सिंह, रमेश प्रकाश सिंह, शेष नारायण तिवारी, दयाराम पांडे, दुर्गा प्रताप सिंह, अशोक पांडेय, राम मूरत प्रजापति, आशुतोष श्रीवास्तव सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान क...