सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- बल्दीराय, संवाददाता। भंडारे से प्रसाद ग्रहण कर घर जा रहे बाइक सवार सगे भाइयों को रविवार की देररात बल्दीराय थानाक्षेत्र के भवानीगढ़ गांव के निकट अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। हादसे में बड़े भाई की मौत हो गई, छोटा भाई लखनऊ ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है। हादसे के बाद परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के मेघमऊ निवासी सगे भाई हरिश्चंद्र (45) व रामचरन पुत्रगण महाराज दीन रविवार की रात करीब 8.30 बजे हसुंई मुकुंदपुर भंडारे से निमंत्रण खाकर बाइक से घर जा रहे थे। बताया जाता है कि भवानीगढ़ के बलारमऊ पुलिया के पास पीछे से अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। हादसे में दोन...