सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- चांदा, संवाददाता। स्थानीय चांदा कोतवाली क्षेत्र के बसुही गांव निवासी युवक इंद्रजीत यादव (28) वर्ष पुत्र हरिनाथ यादव ट्रक चालक थे । बीते दिनों बिहार के मोतिहारी जिले में सड़क हादसे में उनकी मौत हो गयी। बुधवार की रात जब इंद्रजीत यादव का शव उनके घर पहुंचा तो गांव में मातम छा गया। गुरूवार की सुबह परिजनों ने शव का गोमती नदी के धोपाप घाट पर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया। पत्नी रेखा यादव का रोरो कर बुरा हाल है। उनकी तीन पुत्रिया शशि ,सृष्टि व सौम्या हैं। उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भारी भीड़ रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...