सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- जयसिंहपुर, संवाददाता। बनी सहकारी समिति पर बुधवार को खाद वितरित होनी थी। खाद वितरण की भनक लगते ही सैकड़ों किसानों की भीड़ जुट गई। खाद वितरण को लेकर बवाल की स्थिति बन गई। जिसके बाद सचिव भाग निकले। काफी देर तक किसानों ने इंतजार किया मगर सचिव लौट कर वापस नहीं आए इसकी वजह से किसानों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के दोस्तपुर ब्लाक के बनी सहकारी समिति पर यूरिया खाद वितरण के लिए पहुंची है। समिति पर सुबह से ही किसानों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। करीब तीन सौ की संख्या में किसान इकट्ठे हो गए। किसानों का आधार कार्ड जमा कर लिया गया। खाद वितरण शुरू होता इसके पहले ही कुछ किसानों के बीच नंबर के आगे पीछे करने को लेकर कहासुनी के बाद बवाल की स्थिति उत्पन्न हो गई। जिसके बाद सचिव अंकुर दुबे मौके से भाग निकले। किसान...