सुल्तानपुर, जुलाई 5 -- पाराबाजार, संवाददाता। बल्दीराय क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गई है। लोग गर्मी व उमस से परेशान हैं। कृषि व्यवस्था के लिए पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है। बल्दीराय में इसौली फीडर से ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। जहां गर्मी व उमस में बिजली की ज्यादा आवश्यकता है। उधर किसानो को धान लगाने के लिए पानी की आवश्यकता है, लेकिन लो- वोल्टेज के कारण नलकूप नहीं चल पा रहे हैं। कई ग्रामपंचायतों में जर्जर तारों से विद्युत सप्लाई की जा रही है। चकमूसी ग्राम सभा में ट्रांसफार्मर ओवरलोड के कारण जल गया। इससे लोगों को और परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...