सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- भदैंया। शिवगढ़ थाना क्षेत्र के जुड़ापट्टी ग्राम सभा में खेत में बकरी चराने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। जुड़ापट्टी गांव निवासी अजमल ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि फैजान लगातार अपनी बकरियां उनके खेत में चराता है, जिससे फसल को नुकसान हो रहा था। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो फैजान ने अपने रिश्तेदार फरहान के साथ मिलकर उन्हें मारा-पीटा और भविष्य में और अधिक नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने तहरीर प्राप्त कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना प्रभारी शिवगढ़ ज्ञानेश दुबे ने बताया कि घटना संज्ञान में है और जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...