सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। नैपाल बार्डर के जिलों बहराइच और गोण्डा में संचालित अवैध मदरसों को शासन की ओर ढहाए जाने के बाद जिले में अवैध तरीके से संचालित 72 अवैध मदरसे भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रडार पर हैं। शासन के मानक पर खरे नहीं उतरने वाले मदरसों की तलाश शुरु हो गई है। इन मदरसों पर भी कार्रवाई हो सकती है। इन अवैध मदरसों की रिपोर्ट शासन की ओर से निर्धारित प्रारूप पर मांगी गई। जिला अल्पसंख्यक सुनीता चौरसिया ने इसकी रिपोर्ट सात मई को शासन को भेज दी है। जिले में श्हार व ग्रामीण क्षेत्रों में रजिस्ट्रेशन कराकर मदरसों का संचालन किया जा रहा है। नियमों के दायरे से हटकर चल रहे इन मदरसों आड़ में छात्रों तथा उनके अभिभावकों से मनमानी धनउगाही किए जाने के आरोप लगते रहे हैं। अवैध तरीके से संचालित इन 72 मदरसों की कुछ गतिविधियां को ...