सुल्तानपुर, जुलाई 3 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में माध्यमिक खेलों की शुरुआत हुई l जनपद स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन गुरुवार को रामरती इंटर कॉलेज द्वारिकागंज के मैदान पर भूपेंद्र कुमार वर्मा और समाज सेवी बृज लाल बौद्धचार्य ने किया। प्रतियोगिता में एमजीस इंटर कॉलेज, जीआईसी सुलतानपुर, मधुसूदन विद्यालय इंटर कॉलेज, रामरती इंटर सहित सभी वर्गों के खिलाड़ियों को मिलाकर कुल सात टीमों ने प्रतिभाग किया। पांच जुलाई को मण्डलीय प्रतियोगिता सुलतानपुर और बाराबंकी में होगी। एमजीएस इंटर कॉलेज ने रामरती इंटर कॉलेज को चार-दो से हराया। एमजीएस की ओर से युवराज शर्मा, अभिषेक गुप्ता, प्रवीन, रुद्र प्रताप यादव ने एक-एक गोल किया। रामरती से सौर्य प्रताप सिंह और करण ने एक- एक गोल किया। सब जूनियर वर्ग के फाइनल मैच में एमजीएस ने रामरती इंटर कॉलेज ...