सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- कादीपुर, संवाददाता। धोखाधड़ी के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया। गाजियाबाद जिले के 6,6 ई ब्लॉक 3 होल्ड गली नंबर 3 कृष्ण कुंज नंद गांव के रवि तोमर पुत्र महावीर सिंह के ऊपर वर्ष 2024 में कोतवाली कादीपुर में धोखाधड़ी एवं कूट रचित प्रमाण पत्र के सहारे आधार कार्ड एवं अन्य पत्राजात बनवाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था। तब से आरोपी फरार चल रहा था। शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने कस्बे के बस स्टेशन के पास से उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...