सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के लम्भुआ ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ने प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर में हमारा विद्यालय- हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम के अंतर्गत एक सितंबर को विद्यार्थियों और शिक्षकों का साझा संकल्प पंच प्रण प्रार्थना सभा में आयोजित कराने का आग्रह किया। विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक राहुल तिवारी राष्ट्रवादी एवं स्टाफ ने संगठन की कार्यपद्धति की सराहना की है। इसमें राष्ट्र प्रथम का भाव निहित हैं। राहुल तिवारी ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट है। विद्यालय तीर्थ बने, शिक्षक आचार्य बने, विद्यार्थी जिज्ञासु शिष्य बने, शिक्षा साधना बने, विद्यालय का परिसर गुरुकुल बने। ब्लॉक अध्यक्ष संतोष सिंह ने हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत के पुनर्निर्माण में जिसका केंद्र श...