सुल्तानपुर, मई 23 -- सुलतानपुर। जिलाधिकारी कुमार हर्ष की अध्यक्षता में गुरुवार को राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा के दौरान धारा-24, धारा-34, धारा-67, धारा-116, निर्विवाद उत्तराधिकार, खतौनी अंश निर्धारण, स्वामित्व योजना, दैवीय आपदा से संबंधित, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना आदि के अन्तर्गत वादों के निस्तारण की स्थिति तथा लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने लक्ष्य के सापेक्ष वादों का निस्तारण प्राथमिकता पर करने का निर्देश अधिकारियेां को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि धारा-24 के तहत वादों का निस्तारण सभी एसडीएम लक्ष्य के अनुरूप करें। कहा कि एक मई से 20 मई तक 367 के सापेक्ष 295 वादों का निस्तारण किया गया है। कहाकि धारा-34 के तहत वादों के निस्तारण के लिए तहसीलदार, नायब तहसीलदार निर्धारि...