सुल्तानपुर, सितम्बर 15 -- सुलतानपुर। अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक सभा उत्तर प्रदेश की ओर रविवार को मधुसूदन विद्यालय इंटर कॅालेज में प्रबंधकों की एक बैठक इंटर कॉलेज चौकिया के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रबंधक सभा के जिलाध्यक्ष राजनारायण उपाध्याय ने बताया कि बैठक में प्रबंधकों ने शासन से एक स्वर में मांग करते हुए कहाकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति करने के प्रबंधकों के पहले के अधिकार को वापस दिया जाए। इसके अलावा शिक्षकों की ओर से माध्यमिक शिक्षा अधिनियम में वर्णित स्व.मूल्यांकन प्रपत्र प्रस्तुत करने के बाद नियमानुसार वेतन वृद्धि प्रदान करने, सहायक अध्यापक नियुक्ति की जटिल नियुक्ति प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए प्रबंधकों को ओर अधिकार सम्पन्न बनाने आदि की मांग की। यहां पर डॉ.ओम प्रकाश त्रि...