सुल्तानपुर, नवम्बर 22 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के कटघरा पट्टी (हियाई) गांव निवासी राहुल कुमार ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गांव की एक शादी में गए थे। तभी गांव के ही दीपक सिंह, विकास सिंह तथा उनका एक साथी उन्हें बातचीत के बहाने अलग ले गए। आरोप है कि बिना किसी कारण के तीनों ने उन्हें प्रधान का चुनाव न लड़ने का दबाव बनाया और गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...