सुल्तानपुर, नवम्बर 21 -- सुलतानपुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर जिले में व्यापक स्तर पर रूट डायवर्जन किया गया है। 23 नवम्बर से हलियापुर व कूरेभार से अयोध्या की ओर भारी वाहनों का संचालन नहीं होने पाएगा। यह सभी वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते संचालित किए जाएंगे। अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि पर बने मार्यादा पुरुषोत्तम के राम मंदिर पर 25 नवम्बर को प्रधानमंत्री ध्वज फहराने आएंगे। प्रधानमंत्री के इस दौरे को लेकर पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह के निर्देश पर यातायात पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार की ओर से अयोध्या जाने वाले भारी वाहनों का 23 नवम्बर रात्रि 11 बजे से रूट डायवर्जन किया है। रायबरेली से हलियापुर होकर आयोध्या को जाने वाले भारी वाहनों को हलियापुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते रूट डायवर्जन किया गया...