सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- सुलतानपुर,संवाददाता। नगर के खुर्शीद क्लब मैदान में लगी प्रदर्शनी छेड़खानी और बदमाशों का अड्डा बन गया है। रविवार की देर रात तो हद ही हो गई, यहां छेड़खानी को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हुई। काफी देर तक सड़क पर बवाल मचा रहा। शहर कोतवाली क्षेत्र के खुर्शीद क्लब मैदान में मनोरंजन के लिए प्रदर्शनी लगाई गई है। रविवार की देर रात प्रदर्शनी के बाहर फायर स्टेशन के पहले युवकों के दो गुटों के बीच कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई। पता चला कि मारपीट करने वालों में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर युवतियों से छेड़खानी करने का आरोप लगाया। दोनों गुटों के भिड़ने से सड़क पर हंगामे की स्थिति रही। प्रभारी कोतवाल यदुवीर सिंह ने बताया कि इस घटना की कोई सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...