सुल्तानपुर, नवम्बर 20 -- लंभुआ, संवाददाता। लंभुआ तहसील क्षेत्र में स्थित संजय गांधी पीजी कॉलेज चौकिया में प्राचार्य डॉ मंजू मगन के नेतृत्व में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मौजूद प्रबंधक योगेश प्रताप सिंह द्वारा सरस्वती प्रतिमा का पूजन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वॉलीबॉल, कबड्डी, रस्सा कसी मेंढ़क दौड़, बैडमिंटन, गोला फेंक, ऊंची कूद, लंबी कूद आदि प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के बढचढ़ कर हिस्सा लिया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवम गुप्ता की टीम विजेता रही तथा कबड्डी बालक वर्ग में अभय वर्मा की टीम ने विजय प्राप्त की। वहीं बालिका वर्ग में अंशिका यादव की टीम विजेता रही। रस्साकशी बालक वर्ग में निर्भय सिंह तथा बालिका वर्ग में खुशी मिश्रा की टीम विजेता रही। बैडमिंटन बालिका वर्ग युगल में आंचल और को...