सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- चांदा, संवाददाता। शुक्रवार को विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हॉल में पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर खण्ड विकास अधिकारी निशा तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) व पर्यवेक्षकों को आगामी पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ अपने-अपने गांवों में घर-घर जाकर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में अवश्य जोड़ें। साथ ही, जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है, उनके नामों को प्रमाणित प्रक्रिया के बाद सूची से हटाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस का पूरी तरह पालन करते हुए यह कार्य समयबद्ध तरीके से किया जाए। इस अवसर पर एडीओ पंचायत दीपक कुमार प्रजापति ने...