सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- कुड़वार, संवाददाता। 31 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई छात्रा के मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट हैवानियत की तरफ इशारा कर रही है। हालांकि विधि विज्ञान प्रयोगशाला से स्लाइड रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की पुष्टि होगी। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए संदिग्ध लोगों से पूछताछ करने में जुटी है। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव निवासी युवती घर से फोटो कॉपी कराने के लिए बीते शनिवार शाम को घर से साइकिल से निकली थी। रात भर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। रविवार की सुबह युवती का शव घर से थोड़ी दूरी पर पेड़ में दुपट्टे के सहारे लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था। शव पाने के बाद परिजन ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर अंतिम संस्कार करने...