सुल्तानपुर, सितम्बर 24 -- गोसाईगंज। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के रामनाथपुर गांव निवासी राजकुमारी पत्नी हौशिला प्रसाद के पड़ोसियों से पैसे के लेन देन को लेकर मंगलवार को विवाद हो गया। आरोप है कि गुस्साए पड़ोसियों ने घर में घुसकर महिला की जमकर पिटाई शुरू कर दी। बीच-बीच बचाव में आए बेटी रजनी और अन्य को भी पीटा गया। पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पीड़ित महिला राजकुमारी ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर मामले में आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं दूसरी तरफ से पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल स्त्येन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला को कोतवाली बुलाया गया है। मामले में दूसरी तरफ से भी मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...