सुल्तानपुर, सितम्बर 4 -- अखण्डनगर, संवाददाता। अखण्डनगर थाना क्षेत्र के बेलवाई चौकी के फैजुल्लापुर गांव निवासी एक युवक का शव उसके घर के बगल ही आम के पेड़ में रस्सी के सहारे लटका मिला है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। फैजुल्लापुर गांव निवासी प्रदीप दुबे (32) बुधवार की शाम को घर से बाहर निकला। काफी देर तक वापस न आने पर पिता देवेंद्र प्रताप दुबे ने खोजबीन शुरू की तो घर के बगल स्थित बगीचे में आम के पेड़ से प्रदीप दुबे का शव रस्सी के फंदे से लटकता हुआ दिखाई दिया। पिता ने शोर मचाया तो घर के और लोग वहां पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची अखंड नगर थाने की पुलिस ने शव को लेकर पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अखंडनगर गई। वहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। ...