सुल्तानपुर, अगस्त 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गोसैसिंहपुर बाजार के पास निर्माणाधीन पेट्रोल पंप से चोरी करते हुए दो युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। जौनपुर जिले के अजय कुमार अपने रिश्तेदार के निर्माणाधीन पेट्रोल पंप की देखरेख कर रहे थे। 15 अगस्त की दोपहर इमरान निवासी खालिसपुर डीगुर (घोसियाना) तथा दुर्जन मिस्त्री निवासी इमली गांव सबमर्सिबल पंप चोरी कर ले जा रहे थे। ग्रामीणों ने दोनों को पकड़कर सूचना दी, जिसके बाद अजय कुमार मौके पर पहुंचे और गांव वालों की मदद से चोरी का सामान सहित दोनों को थाने लेकर आए। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...