सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- दोस्तपुर, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर अचानक हुए हादसे में तीन घायल। माइलस्टोन 176.400 के पास भेलारा से कैलीपार जा रही एक बाइक अनियंत्रित होकर एक्सप्रेस-वे के किनारे बने मेटल बीम क्रैश बैरियर से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक चालक वीरेंद्र वर्मा, उनकी पत्नी खुशबू वर्मा तथा उनके साथ यात्रा कर रही रेनू विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद एक्सप्रेस वे एम्बुलेंस कर्मी मौके पर पहुंचे और तीनों घायलों को सीएचसी दोस्तपुर पहुंचाया। यहाँ तैनात चिकित्सक ने घायलों का उपचार किया। खुशबू वर्मा की बाईं कलाई की हड्डी टूटने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल अम्बेडकर नगर रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...