सुल्तानपुर, सितम्बर 20 -- कूरेभार, संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इनमें ज्यादातर हादसों की मुख्य वजह ट्रक और बस चालकों का लंबी दूरी तय करते वक्त झपकी लेना बताया जा रहा है। बीते एक माह में ऐसे कई हादसे हो चुके हैं। शनिवार तड़के करीब 4 बजे लखनऊ से बिहार जा रहा एक ट्रक माइलस्टोन 119 के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर पलट गया। हादसे में चालक मोहम्मद कासिम पुत्र मोहम्मद जहीर हुसैन निवासी मिलन विषायपुर, थाना मैनाडोर, जनपद मुरादाबाद घायल हो गए। सूचना मिलते ही यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंचे घायल चालक ट्रक से बाहर निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...