सुल्तानपुर, सितम्बर 27 -- दोस्तपुर संवाददाता। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा टल गया। माइल स्टोन 152.1 पर लखनऊ से आजमगढ़ लौट रहे एक परिवार की कार का टायर अचानक फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर आर्मी ट्रक और बैरियर से टकरा गया। हादसे में दो लोगों को मामूली चोटें आईं जबकि बड़ी दुर्घटना टल गई। आज़मगढ़ जनपद के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम जयराजपुर निवासी शेख अबू उबेद अपने परिजनों फरहाद, अबू हसन समेत सात लोगों के साथ लखनऊ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब एक बजे कार के आगे बायीं ओर का टायर अचानक फट गया। संतुलन बिगड़ने से कार पहले सामने जा रहे आर्मी ट्रक से पीछे से टकराई और फिर घूमकर क्रैश बैरियर से भिड़ गई। हादसे में अबू सहाब और उनकी पत्नी जूही साहब को हल्की चोटें आईं। दोनों को एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के...