सुल्तानपुर, अक्टूबर 31 -- सुलतानपुर। बल्दीराय थाना क्षेत्र से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर गुरुवार की रात एक बार फिर से तेज रफ्तार कहर बन गई। थाना क्षेत्र के माइल स्टोन 96.8 पर चकटेरी गांव के पास एक फॉर्च्यूनर कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे से नीचे जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर अफरातफरी मच गई। इस हादसे में कार सवार युवक कि मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हुए। घायलों को उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का शिकार परिवार आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के निवासी हैं। दुर्घटना में मृत युवक शुभम यादव (20) जहानागंज थाने के सलेमपुर गांव निवासी कैलाश यादव का पुत्र था। पता चला कि कैलाश यादव मऊ जिले के चिरैयाकोट में माता...