सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। पिछले कई दिनों से लगातार मुख्य बाजार से लेकर ब्लॉक चौराहे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं। बुधवार को भी सुबह से देर शाम तक कस्बे में जाम की स्थिति बनी रही। हर तरफ गाड़ियों का शोर और हॉर्न की आवाजों से माहौल गूंजता रहा। जाम के कारण लोगों को घंटों तक फंसे रहना पड़ा। राहगीरों और स्कूली बच्चों को सबसे ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारे अतिक्रमण और अव्यवस्थित पार्किंग इस समस्या की बड़ी वजह हैं। इसके बावजूद नगर पंचायत प्रशासन अतिक्रमण हटाने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। वहीं ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने में पुलिस की भी उदासीनता साफ दिख रही है। बड़े वाहनों को बाईपास मार्ग से निकालन...