सुल्तानपुर, जुलाई 12 -- कादीपुर, संवाददाता। पुरानी रंजिश के कारण हुई मारपीट में एक महिला का हाथ पैर टूट गया। इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के मालापुर जगदीशपुर गांव की माधुरी पत्नी विश्वनाथ की विपक्षियों से पुरानी रंजिश चली आ रही थी आरोप है कि बृहस्पतिवार को आरोपी उनके दरवाजे पर आए और गाली गलौज देने लगे मना करने पर लाठी एवं लोहे के रॉड से उनके ऊपर हमला बोल दिया। जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। आरोपियों के मारने से माधुरी का एक हाथ एक पैर टूट गया। प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही जितेंद्र, कौशल्या, किशनावती, राजकुमार एवं वीरेंद्र की पत्नी के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...