सुल्तानपुर, जुलाई 1 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के बनी गांव निवासी हीरालाल ने पुलिस में तहरीर देकर बताया कि वह खेत में मकान बनाकर गांव के बाहर रह रहा है। उसकी पुरानी सरिया पुराने मकान पर ही स्थित है। जहां विपक्षी देवीप्रसाद का भी मकान है। हीरालाल का आरोप है कि 24 जून को पुरानी रंजिश के चलते देवीप्रसाद, अर्जुन और मुनिता ने उसकी मां प्राणपति और बेटी संजू को गालियां दीं और डंडों से पीटा। शोर सुनकर जब लोग जुटे तो आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...