सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सूरापुर, संवाददाता। क्षेत्र की पारम्परिक ऐतिहासिक श्री कृष्ण बरही महोत्सव का समापन पुरस्कार वितरण के साथ रविवार को धूमधाम से संपन्न हो गया। गुरुवार की रात लोगों के लिए कम पड़ गया। वहीं डांस का महासंग्राम सीजन 5 की जी तोड़ प्रतियोगिता में लोग झूमते नजर आए। महाकाल की पालकी लोगों में आकर्षक का केंद्र रही। उमड़े जनसैलाब को नियंत्रित करने के लिए आयोजकों और पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके अलावा बाजार की सभी सड़कों पर आल्हा, बिरहा, नौटंकी, कव्वाली आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। जगह-जगह चल रहे भंडारे में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात दस बजे के बाद विद्युत मोटर चालित झांकियों के पर्दे हटा दिए गए। विगत 35 वर्षों से पूर्व जिपंस अमृतलाल अग्रहरि द्वारा मुड़िला रोड़ पर बनाया जाने वाला इलेक्ट्रांनिक गेट लोगों ने खूब...