सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले में शनिवार को पुरवा हवा ने मौसम को पूरी तरह बदल दिया। आसमान में बादल व तापमान में कमी होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। मौसम में उतार-चढ़ाव होने से दलहनी फसलों पर प्रभाव पड़ने का डर है। धान की बेहन डालने से वाले किसानों को मौसम को देखते हुए खेत में कई बार पानी भरने के बाद शाम के समय बेहन डालने की सलाह दी गई है। जनपद में जेठ माह का मौसम रोजाना बदल रहा है। तेज धूप के कारण तापमान 42 से 43 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन शनिवार को हवा का रुख बदलते ही मौसम भी बदल गया। आसमान में दिनभर हल्के बादल होने धुंध छाई रही। जिससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत रही, लेकिन बंद कमरे में पुरवा हवा के कारण उमस होने लगी है। मौसम में उतार-चढ़ाव होने के कारण सर्दी-जुकाम व बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ गई...