सुल्तानपुर, अगस्त 29 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के पूर्व राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी गंगा शरण मिश्र एवं उनके भाई वॉलीबाल खिलाड़ी देव शरण मिश्र की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले के पंत स्पोर्ट स्टेडियम में जनपदीय वॉलीबॉल कैश मनी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले से लेकर आसपास जिलों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। महिला एवं पुरुषों के मध्य आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में जिले के साथ-साथ आसपास के नामी गिरामी खिलाड़ियों को देखने का मौका खेल प्रेमियों को मिलेगा। 30 अगस्त दिन शनिवार को सुबह 9 बजे से प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। विगत 5 वर्षों से 30 अगस्त को उनकी याद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l आयोजन सचिव मुनेन्द्र मिश्रा ने बताया की प्रतियोगिता की सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...