सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- सुलतानपुर। मोतिगरपुर थाना की बागसराय निवासी आरती ने गांव के मुबारक व अलाउद्दीन पर धर्म परिवर्तन का केस दर्ज कराया था। आरोपी अलाउद्दीन ने अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की है। न्यायाधीश संध्या चौधरी ने मंगलवार को जमानत पर सुनवाई नियत कर पीड़िता को तलब किया था। आरोप है कि न्यायालय परिसर में पीड़िता चाचा संजय व तीन अन्य लोगों ने गालीगलौज कर उसे हत्या की धमकी दी। जिसकी लिखित शिकायत अदालत से की गई। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सीताकुण्ड चौकी प्रभारी को तहरीर दी है। अधिवक्ता ने बताया कि आरती ने इससे पूर्व चाचा संजय और अन्य मुकदमा दर्ज कराया था, जिससे क्षुब्ध होकर धमकी दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...