सुल्तानपुर, जून 28 -- दोस्तपुर। थाना क्षेत्र के अलहदादपुर गांव में एक युवक द्वारा अपनी बहन के बारे में गलत बोलने से रोकने पर मारपीट का मामला सामने आया है। सौरभ यादव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के युवराज यादव उनकी बहन को कुछ गलत कह रहे थे। जब उन्होंने युवराज को ऐसा करने से रोका, तो युवराज ने उन्हें गाली देते हुए हाथापाई शुरू कर दी। बाद में युवराज ने अपने पिता को भी बुला लिया और पहले से मौजूद अपने बड़े पिता तुलसीराम यादव के साथ मिलकर सौरभ की पिटाई कर दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...