सुल्तानपुर, दिसम्बर 7 -- दोस्तपुर, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के धनऊपुर गांव में बाग से दो पेड़ काटकर बेच दिए जाने का मामला सामने आया है। गांव निवासी जयप्रकाश शुक्ल ने गांव के ही चार लोगों पर चोरी का आरोप लगाते हुए थाना दोस्तपुर में तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार गांव निवासी दरगाही तथा उसके पुत्र लवकुश, अंकुश व मंटू मौर्य ने पीड़ित की गैर-हाजिरी में उसके बाग से एक जामुन और एक बड़हल का पेड़ चोरी से काटकर बेच दिया। घटना की जानकारी पीड़ित को कुछ देर बाद हुई। जिसके बाद उसने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...