सुल्तानपुर, अगस्त 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। नगर के गोलाघाट स्थित पीपल वाली गली में लीकेज ठीक करने गए कर्मियों की कुछ लोगों ने हमला बोलकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद कर्मियों ने मामले की शिकायत नगर पालिका अधिशासी अधिकारी से की। लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इससे आक्रोशित कर्मियों ने शनिवार को काम बंद कर हड़ताल करके पालिका परिषद के सामने धरना शुरू कर दिया। जबकि तीन दिन पहले चेयरमैन व अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र के साथ ज्ञापन सौंपा था। आरोपित पर मुकदमा व गिरफ्तारी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी थी। नगर कोतवाली क्षेत्र के गोलाघाट पीपल वाली गली में गुरुवार को कर्मचारी कुंवर सिंह कर्मियों के साथ लीकेज ठीक कराने गए थे। वहां पर मनबढ़ लोगों ने हमला बोलकर कर्मियों की पिटाई कर दी। कर्मियों ने पिटाई की सूचना व मुकदमा द...