सुल्तानपुर, मई 17 -- सुलतानपुर,संवाददाता। शनिवार की सुबह पर्यावरण पार्क में टहलने वाले लोगों ने पार्क में दुकान स्थापित करने और फूड पार्क बनाए जाने पर विरोध जताया है। कहा कि हरे पेड़ों पर आरा नहीं चलने दिया जाएगा। अगर दुकान बनी तो लड़ाई आरपार की होगी। मॉर्निंग वॉकर्स ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता व नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष पद के पूर्व प्रत्याशी वरुण मिश्र ने पर्यावरण पार्क में हरे पेड़ों को काटकर व्यवसायिक प्रतिष्ठान बनाए जाने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारियों का कहना हे कि पर्यावरण पार्क में लगे पेड़ों को काटकर एक फूड प्लाजा लगभग 600 स्क्वायर फीट का बनाए जाने की तैयारी है। इसके साथ-साथ पर्यावरण पार्क से सीता कुंड घाट की तरफ जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका परिषद दुकान बनाने का टेंडर कर दिया है। बहुत जल्द काम ...