सुल्तानपुर, मई 16 -- अखण्डनगर, संवाददाता। क्षेत्र में संचालित राजकीय पॉलीटेक्निक कालेज बड़ौरा ख्वाजापुर में परीक्षा दे रहे छात्रों के बीच झड़प हो गई। काफी देर बवाल के बाद अधिकारियों ने समझाकर छात्रों को शांत कराया। इस दौरान अफरातफरी का माहौल रहा। गुरुवार की सुबह प्रथम पाली में पालीटेक्निक प्रथम सत्र के मैथमेटिक्स की परीक्षा चल रही थी, केंद्र पर राजकीय कालेज के एवं श्रीविश्वनाथ ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट्स के पालीटेक्निक के छात्र परीक्षा दे रहे थे। कलान कालेज से आए हुए छात्रों ने आरोप लगाया कि उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। राजकीय कॉलेज छात्रों और कलान से आए छात्रों को अलग कक्ष में बैठाया गया। वाहन परिसर में खड़ा करने पर कर्मचारियों ने 50 रुपया-प्रति वाहन वसूला है। दोपहर 12 बजे परीक्षा छूटने पर कलान कॉलेज के छात्रों को हास्टल के छात्रों...