सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- चांदा, संवाददाता। चांदा के शाहपुर गांव में निर्माणाधीन पानी की टंकी को चोरों ने निशाना बनाया और कई सामान ले उड़े। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी तनवीर खान ने बताया कि मामले में तहरीर प्राप्त हुई है। जांच के लिए टीम भेजी गई है। शाहपुर गांव के महेन्द्र प्रताप सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि वह निर्माणाधीन पानी की टंकी की सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप से तैनात हैं। महेंद्र के अनुसार रात 12 बजे से 3 बजे के मध्य उनकी पत्नी की तबीयत अचानक खराब हो जाने के वह घर चला गया। घर से वापस लौटने पर देखा कि 5 से 7 लोग वहां चोरी कर रहे थे। गुहार पर वे लोग चार बड़ी बैटरी , दो इनवर्टर, डी जी की बैटरी और अल्टरनेटर लेकर वाहन से भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...