सुल्तानपुर, अगस्त 28 -- सुल्तानपुर। जिले के 112 में तैनात सिपाही को एसपी ने अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने और दहेज मांगने पर लाइन हाजिर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने इस बात की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी सिपाही अभिषेक यादव के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है, पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आने पर उसे लाइन हाजिर किया गया। बताते चले बीते सोमवार को सिपाही की पत्नी एसपी कार्यालय के सामने पहुंचकर पहले धरना दी, बाद में आत्महत्या का प्रयास की थी। जानकारी होने पर एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की जांच का आदेश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...