सुल्तानपुर, दिसम्बर 1 -- लंभुआ, संवाददाता। ससुराल गए एक व्यक्ति संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलस गया। मौके पर ससुराल में ही उसकी पत्नी भी मौजूद थी। युवक के घर वालों ने ससुरालीजनों पर उसे आग के हवाले करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चांदा थाना क्षेत्र के बड़ागांव निवासी शंकर प्रजापति ने लंभुआ कोतवाली में पुलिस को तहरीर देकर अवगत करवाया 29 नवंबर को अपने भाई नंदलाल प्रजापति के साथ लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के पुरैना चंद्रभान उसकी ससुराल रामसूरत प्रजापति के यहां निमंत्रण में गया हुआ था। जहां पहले से ही भाई की पत्नी सरिता अपने मायके में मौजूद थी। रात्रि में ही निमंत्रण से वापस आ गया, लेकिन भाई अपनी ससुराल में ही रुक गया और कहा कि मैं अपनी बीवी बच्चों के साथ आऊंगा। जब दो दिन बीत गया और वह घर नहीं आया तब उसकी ससुराल में फोन द...