सुल्तानपुर, सितम्बर 5 -- चांदा, संवाददाता। गुरुवार की सुबह चांदा कोतवाली क्षेत्र के किन्दीपुर बाजार में गला काटकर युवक महेश गौतम (35) पुत्र गंगादीन निवासी कयामुद्दीनपुर थाना चांदा की हत्या कर दी गयी थी। जिसमें चांदा पुलिस व सर्विलांस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मामले में खुलासा कर दिया है। मृतक महेश गौतम की पत्नी पूजा व उसका आशिक जय प्रकाश यादव उर्फ डंगर ने मिलकर हत्या की। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए दोनों को जेल भेजा है। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू व ईंट का टुकड़ा भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को चांदा पुलिस ने विधिक कार्यवाही के लिए जिला न्यायालय भेजा। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चांदा अशोक कुमार सिंह, अपराध निरीक्षक तनवीर खान, वरिष्ठ उप निरीक्षक चुन्नूलाल,...