सुल्तानपुर, सितम्बर 17 -- कादीपुर, संवाददाता। राज्य महिला आयोग के आदेश पर पुलिस ने पति समेत छ लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न का नामजद केस दर्ज किया है। करौंदीकला थाने के भटपुरा नरायनपुर (नवाबाद) की हरीलाल की पुत्री अंजू का विवाह कोतवाली क्षेत्र के सरायरानी (ममरखा) गांव के मोतीलाल के पुत्र सूरज के साथ 25 नवंबर 2024 को हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में एक लाख नगद एवं एक बाइक की मांग कर रहे थे। दहेज की मांग पूरा न करने पर अंजू का उत्पीड़न कर रहे थे। इसी बीच भाई की शादी में अंजू अपने मायके आई। इसके बाद से ससुराल वाले उसे नहीं ले जा रहे थे। अपने पिता हरीराम के साथ वह 21 अगस्त 2025 को जब अपने ससुराल गई तो उसे घर में नहीं घुसने दिया जा रहा था। किसी तरह से वह घर में घुसी। आरोप है कि 22 अगस्त 2025 को ससुरार पक्ष के लोग उसे...