सुल्तानपुर, नवम्बर 8 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र के कटघरा चिरानीपट्टी (हियाई) में पारिवारिक विवाद के मामले में पति-पत्नी के बीच गुरुवार की रात हुई मारपीट की घटना को लेकर दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज करवाया गया है। शिल्पा सिंह पत्नी अभिषेक सिंह उर्फ राजू सिंह ने अपने पति व देवरों विवेक सिंह उर्फ छोटू सिंह और ओमप्रकाश सिंह उर्फ गोलू सिंह पर डंडों और ईंट-पत्थरों से मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। वहीं, दूसरी ओर देवर विवेक सिंह ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उनकी भाभी शिल्पा सिंह अपने भाइयों विशाल, विकास तथा माता निशा सिंह को बुलाकर घर पहुंचीं और उनकी पत्नी गुंजन सिंह को गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर धमकी दी। आरोप है कि विरोध करने पर शिल्पा सिंह व उनके परिजनों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी। जिससे वह औ...