सुल्तानपुर, जुलाई 22 -- गोसाईगंज। सोमवार की रात वैदहा गांव स्थित पंचायत भवन में चोरों ने दस्तक दी। यहां से चोर इनवर्टर, बैट्री और जरूरी कागजात उठा ले गए। पंचायत सहायक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वैदहा गांव की पंचायत सहायक रीता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि सोमवार की रात चोर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर पंचायत भवन में घुस आए। यहां से दो बैट्री, एक इनवर्टर और आलमारी का लॉक तोड़कर कागजात उठा ले गए। सुबह पंचायत सहायक पंचायत भवन पहुंची तो उसे चोरी की जानकारी हुई। उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र ने बताया तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...