सुल्तानपुर, अगस्त 18 -- चांदा, संवाददाता। सोमवार को प्रतापपुर कमैचा ब्लॉक के सभागार में नवागत खंड विकास अधिकारी निशा तिवारी की अध्यक्षता में पंचायत चुनाव में लगे बीएललो का प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें तैनात सभी बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया। सभी को बैग का वितरण भी किया गया। इसमें सभी स्टेशनरी सामाग्री मौजूद थी। प्रशिक्षण एडीओ पंचायत दीपक कुमार प्रजापति ने सभी को चुनाव आयोग के नियमों की जानकारी दी। पंचायत चुनाव को तैयारी को लेकर पूरी तरह से प्रशासन सजग है, उसी क्रम में मतदाता सूची पुनर निरीक्षण को लेकर बी यल लो को प्रशिक्षण दिया गया । उन्हें उनके दायित्वों के निर्वहन की जानकारी दी गयी । इस मौके पर सचिव रमेशचन्द्र यादव रमा शंकर गुप्ता सहित सभी शिक्षक बीयललो मौजूद रहे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...