सुल्तानपुर, नवम्बर 6 -- सुलतानपुर, संवाददाता। जिले के विकासखंड कुड़वार के अंतर्गत बबुरी न्याय पंचायत में परिषदीय विद्यालय की जूनियर हाई स्कूल व प्राथमिक विद्यालय की एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता जूनियर हाई स्कूल शिवनगर में आयोजित की गई। इसमें कबड्डी, खो-खो, दौड़, गोला फेंक आदि खेलों में खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया। बालक वर्ग जूनियर हाई स्कूल दौड़ प्रतियोगिता में धीरज कुमार 100 मी. ऊंचगांव, 200 मी. में आदित्य जायसवाल शिव नगर, 400मी. में आकाश सिंह मझना विद्यालय के विद्यार्थियों ने बाजी मारी। बालिका वर्ग दौड़ प्रतियोगिता में जूनियर हाई स्कूल, 100 मी. सुधा मझना, 200 मी. निधि यादव मझना, 400मी. में मोहिनी पूरे दशवत विद्यालय ने बाजी मारी। प्राथमिक विद्यालय बालिका दौड़ प्रतियोगिता 50 मी. में साक्षी अलीगंज प्रथम, 100 मी. में इकरा खान मझना प्राथमिक...