सुल्तानपुर, अप्रैल 27 -- सुलतानपुर। सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा करने के मामले में आरोपी सिरवारारोड निवासी ब्रह्मादीन ने अधिवक्ता मोइन खान के जरिए कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने साक्ष्यों और तर्कों के आधार पर आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया है। उसके खिलाफ प्रशासन ने शहर के हथिया नाला स्थित कब्रिस्तान की भूमि पर अवैध कब्जा करने के आरोप में साल 2016 में मुकदमा दर्ज कराया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...